नवोदित कलाकारों व टेक्निशियन को इंडस्ट्री में काम का अवसर देगी सिल्वर फॉक्स एंटरटेनमेंट

मायानगरी मुम्बई में इन दिनों अनगिनत फिल्में, वेब सीरीज, शार्ट फिल्मे और म्युज़िक वीडियो बन रहे हैं और उसी संख्या में प्रोडक्शन हाउस भी खुल रहे हैं। लेकिन सिल्वर फॉक्स एंटरटेनमेंट एक ऐसा प्रोडक्शन हाउस है जिसके द्वारा नवोदित कलाकारों और टेक्निशियन को अवसर दिया जाएगा।

सिल्वर फॉक्स एंटरटेनमेंट के फाउंडर राहुल मेहरा हैं जबकि इस कम्पनी के मुख्य फ़ंडर मिस्टर रोहित हैं।
अनिर्बन बनर्जी और प्रेरणा चोडनकर मिलकर कंपनी के सारे प्रोजेक्ट्स हैंडल करते हैं। सिल्वर फॉक्स एंटरटेनमेंट के कुछ म्युज़िक वीडियो और शॉर्ट फिल्में जल्द आने वाली हैं।

अनिर्बन बनर्जी ने बताया कि आज ऑफिशियली प्रोडक्शन हाउस सिल्वर फॉक्स एंटरटेनमेंट को लॉन्च कर दिया गया है।
हमारा सबसे पहला प्रोजेक्ट एक म्युज़िक वीडियो होगा। प्यारेलाल शर्मा के भतीजे मनु शर्मा और कम्पोज़र प्रतीक गांधी के साथ मिलकर यह अल्बम बनाया जा रहा है। जल्द ही हमारी एक शार्ट फ़िल्म बिरयानी भी रिलीज होगी। हमारे प्रोडक्शन हाउस का उद्देश्य यह है कि नए और उभरते हुए कलाकारों को मौका दिया जाए।

सिल्वर फॉक्स एंटरटेनमेंट के फाउंडर राहुल मेहरा फाइनांस बैकग्राउंड से हैं और फ़िल्म जगत में कदम रख रहे हैं। उनके एक और दोस्त लुधियाना पंजाब के रोहित जी भी इस कंपनी से जुड़े हुए हैं। वह भी बड़े बिज़नसमैन हैं। इन दोनों ने हमे यह बहुत बड़ा प्लेटफार्म दिया है कि हम कुछ रचनात्मक कार्य कर सकें और इन दोनों का पूरा सहयोग हमारे साथ है। मैं भी कार्पोरेट बैकग्राउंड से हूँ। लॉक डाउन से पहले मुम्बई आया था, और लॉक डाउन के दौरान मैंने इंडस्ट्री में कदम रखा। कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में काम किया। और अब इस प्रोडक्शन हाउस के द्वारा कार्य कर रहा हूँ।

सिल्वर फॉक्स एंटरटेनमेंट से जुड़ कर काम कर रहे अनिर्बन बनर्जी और प्रेरणा चोडनकर प्रोजेक्ट हेड हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *