प्रतीक शाह और ममता शाह ने‌ मुम्बई में लॉन्च किया महेतिक स्टूडियो

माहेतिक एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड प्रोडक्शन की दुनिया में एक जाना-माना नाम है, जिसके तहत फ़िल्मों, वेब शोज़, टीवी सीरियलों, ऐड फ़िल्मों और म्यूज़िक वीडियोज़ का निर्माण किया जाता है. कंपनी ने बेहद कम समय में अपनी एक पहचान बना ली है. लेकिन प्रोडक्शन कंपनी ने अब एक और अहम क़दम उठाते हुए मुम्बई में महेतिक एक्टिंग स्टूडियो को लॉन्च किया है जिसके अंतर्गत एक्टिंग की बारीकियां सीखने के इच्छुक छात्रों को अनूठे ढंग से अभिनय की कला से वाकिफ़ कराया जाएगा. स्टूडियो के उद्घाटन के मौके पर फ़िल्म और टीवी जगत की कई हस्तियां मौजूद थीं. महेतिक एक्टिंग स्टूडियो की स्थापना के पीछे उद्देश्य ये है कि छात्रों को ना सिर्फ़ उम्दा तरीके से एक्टिंग सिखाई जाए, बल्कि अभिनय की बारीकियां सीखाने के दौरान उन्हें इस क़दर आत्मविश्वास से भरपूर बनाया जाए कि जब वो एक्टिंग स्टूडियो से बाहर निकलें तो अपनी प्रतिभा का उम्दा प्रदर्शन करते हुए अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हो सकें.

Pratik-Shah-and-Mamta-launches-Mahetik-Acting-studio-in-Mumbai-with-celebs-1

महेतिक स्टूडियो के उद्घाटन के ख़ास मौके पर महेतिक एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक प्रतीक शाह बेहद उत्साहित नज़र आए. उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा, “हमारे संस्थान में छात्रों को महज़ एक्टिंग की‌ कला नहीं सिखाई जाएगी. उन्हें ज़ुम्बा व नृत्य की अन्य विधाओं में भी पारंगत किया जाएगा. मार्शल आर्ट्स की क्लास में छात्रों को लड़ने की विधा सिखाई जाएगी तो वहीं अध्यात्म को भी हमारे कोर्स में विशेष स्थान दिया गया है. अध्यात्म वह विधा है जो किसी भी किरदार को निभाने के बाद आपको एक्टिंग की गहराइयों को उबरने में मदद करती है. यही वजह है कि हमने अध्यात्म को भी अपने पाठ्यक्रम में तवज़्जो दी है. एक उम्दा कलाकार बनने के लिए जो कुछ भी ज़रूरी होता है, हमारे संस्थान में छात्रों को वह सबकुछ बड़े ही व्यवस्थित तरीके से सिखाया जाएगा.”

महेतिक एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के ऑपरेशन हेड मनोज शर्मा ने स्टूडियो के उद्घटान के अवसर पर कहा, “ग़ौर करनेवाली बात है कि ताज़ा-ताज़ा लॉन्च किये गये हमारे एक्टिंग स्कूल में छात्रों को एक्टिंग की तमाम बारीकियां सिखाने के अलावा उन्हें हमारे प्रोडक्शन हाउस के तहत बननेवाली फ़िल्मों, वेब शोज़, टीवी शोज़, ऐड फ़िल्मों और म्यूज़िक वीडियोज़ में प्राथमिता दी जाएगी. छात्रों को अभिनय की गहराइयों से अवगत कराने के लिए हम नैशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा के अलावा अन्य प्रतिष्ठित रंचमंच के कलाकारों व नाट्यकारों और फ़िल्म जगत की हस्तियों को‌ भी समय-समय पर यहां आमंत्रित करेंगे.”

उल्लेखनीय है कि महेतिक स्टूडियो के लॉन्च के मौके पर एक्टर राजकुमार कनोजिया, अभिनेता राजा गुरू, निर्माता व निर्देशक प्रभु शास्त्री, एक्टर हितेश शर्मा, एक्टर पंकज कुमार, एक्टर आदित्य वर्मा, अभिनेता मुकेश चांदेल, निर्माता पवन मिश्रा, एक्टर व डायरेक्टर राजेश शर्मा, एक्टर व क्रिएटिव डायरेक्टर माया शर्मा जैसी तमाम हस्तियां मौजूद थीं. सभी ने इस स्टूडियो के कर्ता-धर्ताओं को स्टूडियो के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी ओर से शुभकामनाएं भी दीं.

महेतिक एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की सीईओ ममता शाह ने अपने विचारों को मीडिया के सामने रखते हुए कहा, “हमारा ध्येय युवा प्रतिभाओं को एक ठोस मंच प्रदान कर उनकी प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए उन्हें तमाम तरह के अवसर उपलब्ध कराना है. हमारा यह भी मानना है कि टीम वर्क वह कुंजी है जिसके चलते कामयाबी आपके क़दम चूमती है. हाथ में लिये गये काम के प्रति प्रतिबद्धता और उसकी निरंतरता भी बहुत मायने रखती है, जिसके बारे में भी हम अपने छात्रों को पढ़ाएंगे.”

ममता शाह बढ़े ही आत्मविश्वास के साथ कहती हैं, “अभिनय दुनिया की सबसे कठिन विधाओं में से एक है जिसे हम अपने एक्टिंग स्कूल के माध्यम से स्टूडेंट्स के लिए आसान बनाने की कोशिश कर रहे हैं. हमारा उद्देश्य शहर ही नहीं, ख़ुद को देश के सर्वेश्रेष्ठ एक्टिंग स्कूल के तौर पर स्थापित करना और एक्टर बनने के इच्छुक छात्रों के भीतर छिपी प्रतिभा को सहज़ ढंग से बाहर लाना है. हमे इस बात का पूरा यकीन है कि हमारी यह ताज़ा कोशिश ज़रूर सफल होगी.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *