बॉलीवुड जगत इस साल काफी नाखुश है क्यूंकि 2017 में कई फिल्मे बुरी तरह फ्लॉप हो गयी है. इस साल सिर्फ कुछ ही चुनिन्दा फिल्मे है जिसने बॉलीवुड को मुनाफा दिया है. आज हम ऐसे ही 5 बॉलीवुड फिल्मो के बारे में बात करने वाले है.
पढ़े इसे: सेंसर बोर्ड ने बॉलीवुड फिल्मो में धुम्रपान और शराब दिखाये जाने पर लगायी पाबंदी
5 बॉलीवुड फिल्मे जिसने 2017 में किया मुनाफा:
1. टॉयलेट एक प्रेम कथा
अगस्त महीने के 11 तारिक को रिलीज़ हुई फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा इस साल की अबतक की सबसे ज्यादा मुनाफा करनेवाली फिल्म बन चुकी है. इस फिल्म की बनाने की लागत 24 करोड़ थी और अबतक इस फिल्म ने 108 करोड़ कमा लिए है. यानी की 82.8 करोड़ का प्रॉफिट इस फिल्म को हुआ है.
2. हिंदी मीडियम
सबा कमर और इरफ़ान खान की फिल्म हिंदी मीडियम इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा मुनाफा करनेवाली बॉलीवुड फिल्म है. इस फिल्म का बजट 22 करोड़ था और अबतक इस फिल्म ने कुल 69 करोड़ कमा लिए है. इस फिल्म को 47 करोड़ का मुनाफा हुआ है.
3. जॉली अल अल बी 2
इस साल के फरवरी महीने में रिलीज़ हुई अक्षय कुमार की फिल्म जॉली अल अल बी 2 एक कामयाब फिल्म है. इस फिल्म की कुल लागत 45 करोड़ थी और इस फिल्म ने 117 करोड़ कमाए. इस फिल्म को कुल 72 करोड़ का मुनाफा हुआ है.
4. बद्रीनाथ की दुल्हनिया
वरुण धवन और अलिया भट्ट की बद्रीनाथ की दुल्हनिया फिल्म इस साल के मार्च महीने में होली के त्यौहार के वक़्त रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म की लागत 45 करोड़ थी और इस फिल्म ने कुल 116.60 की कमाई की थी. इस फिल्म का कुल प्रॉफिट 71.60 करोड़ था.
5. काबिल
ऋतिक रोशन और यामी गौतम की इस फिल्म की लागत 50 करोड़ थी और इस फिल्म ने कुल 126 करोड़ की कमाई की थी. ये फिल्म इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करनेवाली फिल्म भी है. इस फिल्म का कुल प्रॉफिट 76.85 करोड़ है.
कुल मिलाकर कहे तो ये है बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करनेवाली फिल्मे.
इस खबर के बारे में आपकी क्या राय है? ज़रूर बताये.
देखे इसे: Main Kaun Hoon Song Out Today I Secret Superstar I Zaira Wasim