5 बॉलीवुड फिल्मे जिसने 2017 में सबसे ज्यादा मुनाफा किया

बॉलीवुड जगत इस साल काफी नाखुश है क्यूंकि 2017 में कई फिल्मे बुरी तरह फ्लॉप हो गयी है. इस साल सिर्फ कुछ ही चुनिन्दा फिल्मे है जिसने बॉलीवुड को मुनाफा दिया है. आज हम ऐसे ही 5 बॉलीवुड फिल्मो के बारे में बात करने वाले है.

पढ़े इसे: सेंसर बोर्ड ने बॉलीवुड फिल्मो में धुम्रपान और शराब दिखाये जाने पर लगायी पाबंदी

5 बॉलीवुड फिल्मे जिसने 2017 में किया मुनाफा:

1. टॉयलेट एक प्रेम कथा

akshay-kumat-Toilet
अगस्त महीने के 11 तारिक को रिलीज़ हुई फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा इस साल की अबतक की सबसे ज्यादा मुनाफा करनेवाली फिल्म बन चुकी है. इस फिल्म की बनाने की लागत 24 करोड़ थी और अबतक इस फिल्म ने 108 करोड़ कमा लिए है. यानी की 82.8 करोड़ का प्रॉफिट इस फिल्म को हुआ है.

2. हिंदी मीडियम

Hindi-Medium-film
सबा कमर और इरफ़ान खान की फिल्म हिंदी मीडियम इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा मुनाफा करनेवाली बॉलीवुड फिल्म है. इस फिल्म का बजट 22 करोड़ था और अबतक इस फिल्म ने कुल 69 करोड़ कमा लिए है. इस फिल्म को 47 करोड़ का मुनाफा हुआ है.

3. जॉली अल अल बी 2

akshay-kumar-jolly-llb-2
इस साल के फरवरी महीने में रिलीज़ हुई अक्षय कुमार की फिल्म जॉली अल अल बी 2 एक कामयाब फिल्म है. इस फिल्म की कुल लागत 45 करोड़ थी और इस फिल्म ने 117 करोड़ कमाए. इस फिल्म को कुल 72 करोड़ का मुनाफा हुआ है.

 

4. बद्रीनाथ की दुल्हनिया

Box-Office-Badrinath-Ki-Dulhania

वरुण धवन और अलिया भट्ट की बद्रीनाथ की दुल्हनिया फिल्म इस साल के मार्च महीने में होली के त्यौहार के वक़्त रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म की लागत 45 करोड़ थी और इस फिल्म ने कुल 116.60 की कमाई की थी. इस फिल्म का कुल प्रॉफिट 71.60 करोड़ था.

5. काबिल

kaabil-film
ऋतिक रोशन और यामी गौतम की इस फिल्म की लागत 50 करोड़ थी और इस फिल्म ने कुल 126 करोड़ की कमाई की थी. ये फिल्म इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करनेवाली फिल्म भी है. इस फिल्म का कुल प्रॉफिट 76.85 करोड़ है.

कुल मिलाकर कहे तो ये है बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करनेवाली फिल्मे.

इस खबर के बारे में आपकी क्या राय है? ज़रूर बताये.

देखे इसे: Main Kaun Hoon Song Out Today I Secret Superstar I Zaira Wasim

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *