टाइगर जिंदा है को सेंसर बोर्ड ने दिया UA सर्टिफिकेट

इस साल की सबसे बड़ी फिल्म टाइगर जिंदा है को हालही में सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया है. फिल्म की रिलीज़ के एक हफ्ते पहले ही इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने UA देकर पास कर दिया है.

Tiger-Zinda-Hai-Gets-Censor-Certificate

पढ़े इसे: ये है 2017 की पांच कॉमेडी फिल्मे

आपको बता दे की, कुछ हफ्तों पहले पद्मावती को सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया था. ऐसे में लोगो को ये दर था की क्या सेंसर बोर्ड टाइगर जिंदा है को आसानी से सर्टिफिकेट दे देगी? बहरहाल, सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को तीन कट्स के साथ सर्टिफिकेट दे दिया है. इस फिल्म को UA सर्टिफिकेट दिया गया है. यानी की ये फिल्म हर उम्र के लोग सिनेमाघरों में जाकर देख सकेंगे.

इस फिल्म की लागत 150 करोड़ है और इस फिल्म में भरपूर एक्शन होनेवाला है. इस फिल्म को सुल्तान के निर्देशक अली अब्बास ज़फर ने बनाया है. इस फिल्म में हमें नज़र आयेंगे सलमान खान और कटरीना कैफ. ये फिल्म 22 दिसम्बर को रिलीज़ होगी.

कुल मिलाकर कहे तो, टाइगर जिंदा है को आसानी से सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट दे दिया है.

इस खबर के बारे में आपकी क्या राय है? ज़रूर बताये.

देखे इसे: Salman Khan New Film Loveratri With Ayush Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *