सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा की फिल्म फिरंगी के बारे आखिर क्या कहा? जानिये

सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा के बिच के मत-भेद फिलहाल दूर होते नज़र आ रहे है. मार्च महीने में हुए झगडे के बाद सुनील ग्रोवर ने द कपिल शर्मा शो छोड़ दिया था और तबसे इस शो की TRP बिलकुल गिर गयी. पिछले कुछ महीने में सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा के बीच की दूरिया कम होती नज़र आ रही है. हालही में सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा की फिल्म फिरंगी के लिए भी दुआ की.

sunil-grover-kapil-sharma-Firangi

पढ़े इसे: सुनील ग्रोवर फिरसे मचाएंगे धमाल? ज्वाइन किया नया कॉमेडी शो

जी हाँ, सुनील ग्रोवर ट्विटर पर अपने फेंस से चाट कर रहे थे की उसी दौरान उनके एक फेन ने कपिल शर्मा की फिल्म के बारे में पूछ लिया. बिना देरी किये, सुनील ग्रोवर ने लिखा की बेस्ट ऑफ़ लक, यानी की सुनील ने कपिल की फिल्म के लिए अपनी बधाई दी.

लगभग एक महीने पहले, सुनील ग्रोवर का जन्मदिन था, उस वक़्त कपिल शर्मा ने सुनील को बर्थडे विश किया था. वही सुनील ने भी उनका शुक्रियादा किया था और कहा की आप भी अपना ख्याल रखिये.

भले ही इन दोनों में अब भी मनमुटाव हो लेकिन ये दोनों आज भी एक दुसरे की इज्ज़त और केयर करते है.

इस खबर के बारे में आपकी क्या राय है? ज़रूर बताईये.

देखे इसे: Toilet Ek Prem Katha Has Broken Tubelight Lifetime Record

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *