कॉमेडियन भारती सिंह इस महीने की तीन तारिक को विवाह के बंधन में बंधने जा रही है. उनकी शादी हो रही है हर्ष से, जो कई सालो से उन्हें जानते है. इस शादी से पहली ही भारती सिंह ने गोवा में पूल पार्टी की, जहां उनके साथ नज़र आये टीवी के कई मशहूर कलालाकर.
पढ़े इसे: कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह बने जुड़वाँ बच्चों के पिता
इस पूल पार्टी में भारती सिंह को उनके सभी दोस्तों ने पानी के पुल में उतार दिया, जहां भारती तैरते हुए नज़र आई. इस पूल पार्टी में टीवी इंडस्ट्री के कलाकार कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, शनाया ईरानी, आसा नेगी, रितिक धन्जनी, प्रिया बनर्जी, और मोनालिसा जैसे कलाकार नज़र आये.
भारती सिंह ने कॉमेडी के ज़रिये लोगो को बड़ा हसाया है और अब अब वो बहुत ही जल्द अपना नया जीवन शुरू करने जा रही है. आपको बता दे की शादी के एक दिन पहले भारती सिंह अपने दोस्तों को कॉकटेल पार्टी देंगी और उसी दिन संगीत का कार्यक्रम भी होगा.
इस खबर के बारे में आपकी क्या राय है? ज़रूर बताईये.
देखे इसे: Tumhari Sulu Box Office Collection Day 14