अजय देवगन की आनेवाली फिल्म बादशाहों का प्रमोशन जोरो-शोरो से शुरू है. हालही में हमने बादशाहों का पहला गाना सुना, जिसका नाम था मेरे रश्के कमर. या गाना बहुत ही ज्यादा पोपुलर हुआ है. अब इस फिल्म का दूसरा गाना भी जल्द ही रिलीज़ होने वाला है. दुसरे गाने में सनी लियॉन नज़र आनेवाली है और इस गाने का नाम है पिया मोरे.
पढ़े इसे: After Baadshaho Ajay Devgn Will Next Be Seen In Taanaji Film
अजय देवगन की इस फिल्म से लोगो को काफी ज्यादा उमीदे है क्यूंकि उनका लूक काफी रोमांचक नज़र आ रहा है. इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा इमरान हाश्मी, ईशा गुप्ता, इलीयाना डीक्रूज़, विद्युत् जामवाल और संजय मिश्रा जैसे बेहतरीन कलाकार शामिल है.
सनी लियॉन ने पिछले साल शाहरुख़ खान की रईस में डांस किया था, वो भी लैला मैं लैला गाने पर, जिसे काफी पॉपुलैरिटी मिली. सनी लियॉन का हर एक गाना आज कल काफी धूम मचा रहा है. ऐसे में उनके आनेवाले पिया मोरे गाने से काफी उमीदे बंधी हुई है.
इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे है मिलन लुथरिया, जिन्होंने इसके पहले भी अजय देवगन के साथ वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई में काम किया है. मिलन की आनेवाली फिल्म बादशाहों इस साल के सितम्बर महीने के पहली तारिक को रिलीज़ होनेवाली है.
बहरहाल, सनी लियॉन के पिया मोरे गाने के लुक से आप कितने रोमांचित है? ज़रूर बताये.
देखे इसे: Sunny Leone First Look In Piya More Official Song From Baadhshao I Ajay Devgn