बॉलीवुड की दुनिया बड़ी ही अनोखी है, यहाँ कभी भी किसी की दोस्ती हो सकती है और कभी भी किसी की दुश्मनी. आज हम बात करेंगे सनी देओल और शाहरुख़ खान की डर फिल्म के बारे में, जहाँ शाहरुख़ पर भड़क उठे थे सनी पाजी.
पढ़े इसे: सलमान खान ने बॉलीवुड में पुरे किया 29 साल
ये तो सभी को पता है की 1993 में रिलीज़ हुई डर फिल्म एक बहुत ही बेहतरीन फिल्म है. जिसमे हमें नज़र आये थे सनी देओल, जूही चावला और शाहरुख़ खान. फिल्म के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिस वाजस से सनी देओल शाहरुख़ खान और यश चोपड़ा पर भड़क उठे थे.
इस बारे में सनी से जब हालही में पूंछा गया तो, सनी ने बताया कि, “आज लोग फिल्म में मेरे किरदार को प्यार करते हैं. वो शाहरुख का किरदार भी काफी पंसद करते हैं. मेरी फिल्म के मेकर्स से केवल एक ही शिकायत है कि मुझे इस बात का अंदाजा ही नहीं था कि वो लोग एक खलनायक को इस तरह से ग्लोरीफाई करके पेश करेंगे। इसके अलावा मेरी डर के मेकर्स से किसी प्रकार की शिकायत नहीं है. वैसे भी इस बात को अब काफी समय हो चुका है और हम सब लोग इससे काफी आगे आ चुके हैं.”
कुल मिलाकर कहे तो, सनी देओल को आज भी मलाल है इस बात का की शाहरुख़ खान को इस फिल्म में काफी ज्यादा बढ़िया तरीके से दिखाया गया था.
इस खबर के बारे में आपकी क्या राय है? ज़रूर बताये.
देखे इसे: Ganesh Chatruthi Final Day Visarjan With Surya