किक 2 में जैकलिन नहीं बल्कि दीपिका फरमायेंगी सलमान खान के साथ इश्क!

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान बहुत ही जल्द किक 2 की शूटिंग शुरू करनेवाले है और इस फिल्म में उनके साथ एक नयी एक्ट्रेस नज़र आनेवाली है. जी हाँ, सलमान खान इस बार जैकलिन के साथ किक 2 नहीं करेंगे बल्कि वो दीपिका पादुकोण के साथ इस फिल्म में रोमांस करते नज़र आयेंगे.

salman-deepika-jacqueline-Kick2

पढ़े इसे: ‘रेस 3’ साइन करने से पहले सलमान खान ने रखी थी ऐसी शर्त कि रातों रात उड़ गई जॉन अब्राहम की नींद

ये तो सभी को पता है की साल 2014 में किक फिल्म रिलीज़ हुई थी और जिसने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कलेक्शन किया. इस बार भी मेकर्स जैकलिन को लेना चाहते थे लेकिन वो फिलहाल सलमान खान के साथ दूसरी फिल्म रेस 3 कर रही है. यही वजह है की मेकर्स अब जैकलिन की बजाये दीपिका पदुकोन को लेने जा रहे है.

इसके पहले दीपिका और सलमान खान ने कोई भी फिल्म साथ नहीं की है. ऐसे में ये दोनों जब एक साथ फ़िल्मी परदे पर नज़र आयेंगे तो लोग ख़ुशी से झूम उठेंगे. आपको बता दे की किक 2 की शूटिंग अगले साल ही शुरू होगी और ये फिल्म साल 2019 में रिलीज़ होगी.

इस खबर के बारे में आपकी क्या राय है? ज़रूर बताये.

देखे इसे: Baadshaho Box Office Collection Day 13

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *