वैसे तो आमिर खान बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज करते है, लेकिन सोशल मीडिया पर वो ज्यादा एक्टिव नहीं रहते है. शायद इसलिए ही अक्षय कुमार ने अब उन्हें ट्विटर पर फोल्लोवेर्स के हिसाब से पीछे कर दिया है.
पढ़े इसे: एक्टिंग, डायरेक्शन और प्रोडक्शन के बाद अब डिस्ट्रीब्यूशन में हाथ आजमाएंगे आमिर खान
आमिर खान के ट्विटर अकाउंट पर 2.23 करोड़ फोल्लोवेर है, तो वहीँ अक्षय कुमार के अब 2.25 करोड़ फोल्लोवेर हो चुके है. जिसका मातलब साफ़ है की, अक्षय कुमार के चाहने वाले फेंस की संख्या अब आमिर खान से भी ज्यादा हो रही है.
इस मामले में अक्षय कुमार अब भी पीछे है सलमान खान और शाह रुख खान से, जो ट्विटर पर उनसे कई ज्यादा आगे है. फिल्मो को बात करे तो, उसमे भी अक्षय कुमार कई ज्यादा आगे चल रहे है. इस साल आई उनकी दोनों फिल्मे जॉली एल एल बी 2 और टॉयलेट एक प्रेम कथा कामयाब फिल्मे रही है.
कुल मिलाकर कहा जाए तो, अक्षय कुमार फिल्मो के साथ-साथ अब सोशल मीडिया पर भी धमाल कर रहे है.
इस खबर के बारे में आपकी क्या राय है? ज़रूर बताईये.
देखे इसे: Padmavati Vs Padman Vs Aiyaary Clash On January 26, 2018?