पद्मावती विवाद पर नाना पाटेकर बोले, डराना-धमकाना गलत है

आये दिन पद्मावती मूवी को लेकर कोई न कोई बात मीडिया में आ ही जाती है. इस फिल्म का विरोध जिस तरह से हो रहा है, उससे काफी ज्यादा फिल्म इंडस्ट्री पर काले बादल छाए हुए है. आपको बता दे की, नाना पाटेकर ने पद्मावती फिल्म का समर्थन किया और ये भी कहा की किसीको डरना-धमकाना गलत है.

nana-and-padmavati

 

पढ़े इसे: बरेली की बर्फी के बाद आयुष्मान आयेंगे बधाई हो फिल्म हो में नज़र

ये बात तो सभी जानते है की, नाना पाटेकर हमेशा दिल-खोलकर बात करते है. उन्हें जो सही लगता है, वो बिना डरे वो बोल देते है. ऐसे में नाना से पद्मावती फिल्म के विविद पर जब पूंछा गया, तो उन्होंने कहा, “‘बाजीराव-मस्तानी’ के समय में भी ऐसा ही विवाद हुआ था, बाद में लोगों ने फिल्म देखी और किसी को कोई समस्या नहीं हुई। किसी को कोई धमका नहीं सकता, डराना-धमकाना बहुत गलत बात है। इस विवाद में संजय लीला भंसाली को भी समझदारी दिखानी चाहिए। अपनी जिम्मेदारी दोनों पक्षों को समझनी होगी.”

कुल मिलाकर कहा जाए तो, नाना पाटेकर का ये मानना है की बिना फिल्म देखे उसपर अपनी राय देना बिलकुल गलत है. अब देखते है की, पद्मावती विवाद पर आगे क्या होता है.

इस खबर के बारे में आपकी क्या राय है? ज़रूर बताये.

देखे इसे: What Will Be Lifetime Collection Of Firangi? Audience Poll

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *