एक दौर ऐसा भी था जब बॉलीवुड में सिर्फ शाहरुख़ खान, सलमान खान और अजय देवगन का डंका बजता था. लेकिन आज माहोल बहुत ही ज्यादा बदल गया है, क्यूंकि अब डायरेक्टर नए चहरे को लेना काफी पसंद कर रहे है. ऐसे में सबसे ज्यादा बढ़िया रोल निभानेवाले रणवीर सिंह का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर आता है.
पढ़े इसे: बाहुबली 2 ने बचायी बॉलीवुड की इज्ज़त
जी हाँ, रणवीर सिंह कई बड़े डायरेक्टर्स के चहेते बनते जा रहे है. आदित्य चोप्रा, जो हमेशा शाहरुख़ के साथ काम करते थे, लेकिन अपनी पिछली फिल्म बेफिक्रे उन्होंने रणवीर सिंह के साथ की. यही नहीं संजय लीला भंसाली जो अक्सर शाहरुख़, सलमान और अमिताभ बच्चन के साथ काम करते थे, वो पिछली तीन फिल्मो से सिर्फ रणवीर के साथ ही काम कर रहे है.
रोहित शेट्टी बॉलीवुड के काफी बड़े डायरेक्टर है, जो शाहरुख़ और अजय देवगन के साथ कई फिल्मे कर चुके है. लेकिन, इस बार रोहित शेट्टी ने अपनी अगली फिल्म टेम्पर के लिए रणवीर सिंह को चुना है.
ये सब बातों से इतना साफ़ है की रणवीर सिंह बॉलीवुड के नए सुपरस्टार है, जिन्हें हर बड़ा डायरेक्टर अपनी फिल्मो में लेना चाहता है.
इस खबर के बारे में आपकी क्या राय है, ज़रूर बताये?
देखे इसे: 5 Reasons Why Sunny Deol Is Not Getting Bollywood Movies