भारत की मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह ने आज गोवा में रचाई शादी. भारती सिंह की शादी हुई हर्ष लिम्बचिया से, जो उनके पुराने दोस्तों में से एक थे. आज बड़े ही धूम-धाम से हुई भारती की ये शादी.
पढ़े इसे: भारती सिंह की मेहँदी के कार्यक्रम में दिखा राखी सावंत का नागिन डांस
भारती और हर्ष एक दुसरे को पिछले 8 सालो से जानते है. जी हाँ, भारती सिंह जब कॉमेडी सर्कस शो करती थी, तब उस समय शो के लेखक थे हर्ष लिम्बचिया. इन दोनों की पहले दोस्ती हुई और फिर ये एक दुसरे को डेट करने लगे. आखिर खान इस साल की शुरुआत में भारती सिंह और हर्ष के प्यार की खबर दुनियाभर को पता चली और अब ये दोनों पति पत्नी बन चुके है.
इस शादी में भारती सिंह गुलाबी लिबाज़ में नज़र आई तो वहीँ हर्ष नील रंग की पोषक में काफी अच्छे लग रहे थे. इस शादी में टीवी की दुनिया के कई हस्तिया भी शामिल हुई.
इस खबर के बारे में आपकी क्या राय है? ज़रूर बताये.
देखे इसे: Bigg Boss 11 Weekend Ka Vaar December 3, 2017 I Katrina Kaif Special