भारती सिंह की मेहँदी के कार्यक्रम में दिखा राखी सावंत का नागिन डांस

भारती सिंह की शादी हर्ष लिम्बचिया से दिसम्बर 3 तारिक को गोवा में होने जा रही है. ऐसे में टीवी की दुनिया के मशहूर कलाकार पहुँच रहे है भारती की शादी में. हालही में भारती सिंह की मेहँदी कार्यक्रम में नज़र आई राखी सावंत, जिन्होंने इस ख़ास मौके पर किया डांस.

bharti-singh-wedding

 

पढ़े इसे: भारती सिंह की शादी से पहले हुई गोवा में पूल पार्टी, देखिये तस्वीरे?

जी हाँ, कोई ऐसा वैसा डांस नहीं, सिर्फ नागिन डांस. राखी को नाचते देख, कई लोग उनका साथ देते हुए दिखे. आपको बता दे की 1 दिसम्बर को भी भारती सिंह ने पूल पार्टी का आयोजन किया था, जहां टीवी की दुनिया के मशहूर कलाकार वहाँ मौजूद थे.

आपको बता दे की, भारती सिंह की शादी में शरीक होने के लिए अबतक राजू श्रीवास्तव, कृष्ण अभिषेक, सिद्धार्थ जाधव, मोनालिसा, विक्रांत राजपुत जैसे कई टीवी कलाकार मौजूद है. अब देखना है की, भारती और हर्ष की शादी में राखी किस तरह से झूमती-गाती नज़र आती है.

इस खबर के बारे में आपकी क्या राय है? ज़रूर बताये.

देखे इसे: Salman Khan And Katrina Promotes Tiger Zinda Hai On Bigg Boss 11

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *