कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो आखिरकार एक साल के बाद बंद होने जा रहा है. ऐसे में शो के बंद होने का कारण शो की गिरती TRP और कपिल की बिगडती हुई तबियात बतायी जा रही है. ऐसे में कपिल शर्मा ने हालही में शो के बंद होने का कारण दुनिया को बता दिया है.
पढ़े इसे: किकु शारदा ने छोड़ दिया कपिल शर्मा का साथ, अब आयेंगे नज़र इस नए शो में
जी हां, कपिल शर्मा की बिगडती हुई तबियत की वजह से ही उनका शो बंद होने जा रहा है, लेकिन कपिल ने ये भी कबूला की उनका शो जल्द ही वापस आएगा. कपिल ने मुंबई मिरर को दिए गए इंटरव्यू में बताया की, उन्होंने 10 साल से अपनी तबियत पर कभी भी ध्यान नहीं दिया है जिस वजह से उनकी तबियत बिगड़ गयी है. फिलहाल, कपिल शर्मा हैदराबाद में है जहां वो अपना इलाज करवा रहे है.
कुछ दिनों पहले ही कपिल शर्मा के दोस्त किकु शारदा ने भी कपिल के शो को अलविदा कहते हुए, एक नया शो ज्वाइन कर लिए है. ऐसे में जब कपिल शर्मा वापस शो शुरू करेंगे तो उनके साथ कौन-कौन होगा, ये सोचनेवाली बात है.
इस खबर के बारे में आपकी क्या राय है? ज़रूर बताये.
देखे इसे: Shubh Mangal Saavdhan Box Office Collection Day 6