किकु शारदा ने छोड़ दिया कपिल शर्मा का साथ, अब आयेंगे नज़र इस नए शो में

कपिल शर्मा का शो बहुत ही जल्द बंद होनेवाला है और इसलिए अब किकु शारदा भी इस शो से अलविदा ले रहे है. मज़े की बात ये भी है की, किकु को एक नया कॉमेडी शो भी मिल चुका है.

Kapil-Sharma-Kiku-Sharda

पढ़े इसे: ‘द कपिल शर्मा शो’ होगा बंद, ‘द ड्रामा कंपनी’ लेगा उसकी जगह

ये साल कपिल शर्मा और उनके शो के लिए मुसीबत बनकर आया और अब आलम ये है की द कपिल शर्मा शो बहुत ही जल्द बंद होने जा रहा है. ऐसे में किकु शारदा अब नए शो पार्टनर में नज़र आनेवाले है. बताया जा रहा है की ये नया कॉमेडी शो सब टीवी पर आनेवाला है और इस शो के जज जोनी लीवर होंगे.

इस साल मार्च महीने में जब कपिल और सुनील का झगडा हुआ था तब, सुनील इस शो को छोड़कर चले गए थे. सुनील के साथ चन्दन प्रभाकर और अली असगर ने भी इस शो को अलविदा कह दिया था. ऐसे में किकु शारदा ने कपिल शर्मा का साथ नहीं छोड़ा और अबतक उनके साथ शो चला रहे थे. लेकिन जब से उन्होंने शो के बंद होने की खबर सुनी है, उन्होंने अपना नया रास्ता तलाशना शुरू कर दिया है.

अब किकु शारदा दुबारा कपिल शर्मा के साथ काम करेंगे या नहीं ये तो आनेवाला वक़्त ही बतायेगा.

देखे इसे: Bareilly Ki Barfi Box Office Collection Day 19

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *