बॉलीवुड स्टार्टस दुनिया में किसी भी स्टार्स से कम नहीं है. हमारे बॉलीवुड स्टार्टस जितना कमाते है उतना शायद ही कोई कमाता हो. ऐसे में हालही में आई फोर्ब्स की हाईएस्ट पेड एक्टर्स लिस्ट में बॉलीवुड के तीन बड़े सितारों का नाम शामिल है.
पढ़े इसे: 5 बॉलीवुड फिल्मे जिसने 2017 में सबसे ज्यादा मुनाफा किया
इस लिस्ट में शाहरुख़ खान को आठवा स्थान मिला है क्यूंकि उनकी कमाई $38 million ( 243.50 करोड़ ) हुई है. वही इस लिस्ट में सलमान खान को भी जगह मिली है जिन्हें 9 वा स्थान हासिल हुआ है. सलमान खान ने कुल $37 million (237 करोड़) की कमाई की है. इस लिस्ट में जगह बनाकर अक्षय कुमार ने सभी को चौका दिया है. अक्षय को इस लिस्ट में 10 वा स्थान हासिल हुआ है. अक्षय ने पिछले एक साल में कुल of $35.5 million (227.5 करोड़) कमाए है.
इस लिस्ट में पहले स्थान मार्क वेहेलबर्ग, दूसरा स्थान रॉक यानि की द्वाय्ने जॉनसन को मिला है और तीसरा स्थान विन डीजल को हासिल हुआ है.
कुल मिलाकर कहे तो, शाहरुख़ खान आज भी बॉलीवुड का किंग है, क्यूंकि शाहरुख़ की कुल कमाई सलमान और अक्षय कुमार से ज्यादा है.
इस खबर पर आपकी क्या राय है? ज़रूर बताये.
देखे इसे: Vivegam Audience Occupancy Report Day 1 Morning Shows