इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर तीन बड़ी फिल्मे रिलीज़ हुई है, उनके से एक है विद्या बालन की फिल्म तुम्हारी सुलू. इस फिल्म की शुरुआत काफी धीमी रही है, लेकिन इस फिल्म को बॉलीवुड क्रिटिक ने काफी सराहा है.
पढ़े इसे: ये है अक्षय कुमार की 5 फिल्मे जो 2018 में धूम मचाएगी
तुम्हारी सुलू फिल्म को आज सुबह सिर्फ 6-8 प्रतिशत की ऑडियंस ऑक्यूपेंसी हासिल हुई. वहीँ, दोपहर में तुम्हारी सुलू फिल्म की ऑडियंस ऑक्यूपेंसी जा पहुंची 10-12 प्रतिशत. तुम्हारी सुलू फिल्म की शाम की ऑडियंस ऑक्यूपेंसी भी लगभग 15 प्रतिशत की रही है. यानी की, इस फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 2-3 करोड़ के बीच ही आनेवाला है.
आपको बता दे की, तुम्हारी सुलू फिल्म का बजट 17 करोड़ रुपये है. उसमे से इस फिल्म ने रिलीज़ होने से पहले ही 22 करोड़ सॅटॅलाइट और थिएटर राइट्स से कमा लिए है. यानी की फिल्म के प्रोडूसर को मुनाफा हो चूका है. अब देखना है की इससे डिस्ट्रीब्यूटर और एक्स्हिबिटर को कितना फायदा होता है. इस फिल्म में विद्या बालन के अलावा मानव कौल और नेहा धूपिया भी नज़र आई थी.
कुल मिलकर कहे तो, फिल्म की शुरुआत भले ही धीमी रही है, लेकिन आनेवाले दिनों में ये फिल्म काफी अच्छा कमाई करेगी.
देखे इसे: Padmavati Release Date Delayed To January 12, 2018!