अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा एक के बाद एक नए रिकॉर्ड बना रही है. पहले तो इस फिल्म ने 100 करोड़ का आकडा छुकर सबकी को चौका दिया और अब इस फिल्म ने बद्रीनाथ की दुल्हनिया और जॉली एल एल बी 2 का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.
पढ़े इसे: अक्षय कुमार की टॉयलेट एक प्रेम कथा तोड़ देगी रईस और काबिल का रिकॉर्ड
सिर्फ 24 करोड़ में बनी अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा ने 11 दिन में ही ये दो बड़ी फिल्मो को धुल चटा दी. अबतक अक्षय की इस फिल्म ने 117 करोड़ के ऊपर का बिज़नस कर लिया और बहुत ही जल्द ये काबिल और रईस के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकती है.
टॉयलेट एक प्रेम कथा ने अपने इस कमाई से दो बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए है, एक तो बद्रीनाथ की दुल्हनिया का और दूसरा अपनी खुद की ही फिल्म जॉली एल एल बी का. क्यूंकि वरुण धवन की बद्रीनाथ की दुल्हनिया का लाइफटाइम कलेक्शन 116.60 करोड़ था और जॉली एल एल बी का लाइफटाइम कलेक्शन 117 करोड़ था. इसके साथ ही ये फिल्म अब साल 2017 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करनेवाली फिल्म बन चुकी है.
बहरहाल अब ये देखने वाली बात होगी की टॉयलेट एक प्रेम कथा फिल्म और कितने रिकॉर्ड कायम करती है.
देखे इसे: Toilet Ek Prem Katha Box Office Collection Day 11