बाहुबली 2 इस साल अप्रैल महीने में रिलीज़ हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया. चाहे तमिल में हो या फिल्म हिंदी भाषा में, इस फिल्म ने पिछली सभी फिल्मो से बेहतर कमाई की है. ऐसे में क्या रजनीकांत की फिल्म 2.0 तोड़ सकेगी बाहुबली 2 के ये पांच रिकॉर्ड?
पढ़े इसे: महेश बाबू की ‘स्पाईडर’ देगी ‘बाहुबली 2’ को टक्कर
1. स्क्रीन काउंट
बाहुबली फिल्म दुनियाभर में 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई थी, जिनमें से 6500 स्क्रीन्स इंडिया में थे. ये भारत की अबतक की सबसे ज्यादा स्क्रीन काउंट पर रिलीज़ होनेवाली फिल्म है. ऐसे में क्या 2.0 पीछे कर देगी बाहुबली 2 को स्क्रीन काउंट के मामले में?
2. बाहुबली 2 ऑडियंस ऑक्यूपेंसी
प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 को 100 प्रतिशत की ऑडियंस ऑक्यूपेंसी मिली थी. वो भी एक दिन नहीं बल्कि करीबन एक हफ्ते तक इस फिल्म हाउसफुल रही. ये एक बहुत ही अहम् रिकॉर्ड है, जिसे 2.0 को तोड़ पाना बहुत ही मुश्किल होगा?
3. बाहुबली 2 की पहले दिन की कमाई
इस फिल्म ने पहले ही दिन 121 करोड़ का कलेक्शन करके ये जता दिया था की ये फिल्म आसानी से 1000 करोड़ कमा लेगी. इससे पहले भारत में किसी भी फिल्म ने एक दिन में 100 करोड़ नहीं किये थे. ऐसे में 121 करोड़ एक दिन में कमाना 2.0 के लिए मुश्किल साबित हो सकता है.
4. बाहुबली 2 हिंदी कलेक्शन
बाहुबली 2 फिल्म ने हिंदी Dubbed वर्शन में 510 करोड़ का कलेक्शन किया है. इस कलेक्शन के आस-पास अभीतक कोई बॉलीवुड फिल्म भी नहीं पहुँच पायी है. ऐसे में 2.0 का हिंदी Dubbed वर्शन इस रिकॉर्ड से आगे निकल पायेगा.
5. बाहुबली 2 का लाइफटाइम कलेक्शन
बाहुबली 2 फिल्म ने भारत में 1,066 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीँ इस फिल्म ने विदेशो में 310.5 करोड़ कमाए है. दुनियाभर में इस फिल्म ने 1,684 करोड़ का कलेक्शन किया है. क्या 2.0 भी इस कलेक्शन के आस-पास पहुँच सकेगी?
कुल मिलाकर, 2.0 के सामने चुनौती काफी मुश्किल है. अब देखना ये है की क्या 2.0 प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 के ये पांच रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं?
इस खबर के बारे में आपकी क्या राय है? ज़रूर बताये.
देखे इसे: 2.0 Is Set To Release In April 2018 I Confirmed