राजकुमार राव बहुत ही जल्द नज़र आनेवाले है एक नयी फिल्म में जिसका नाम है फने खान. इस फिल्म में उनके साथ नज़र आएँगी ऐश्वर्या राय बच्चन.
पढ़े इसे: ‘बरेली की बर्फी’ ने एक हफ्ते में कमाए 18 करोड़
आपको बता दे की, कुछ महीनो से ये खबरे आ रही थी की अनिल कपूर इस फिल्म में ऐश्वर्या के साथ रोमांस करेंगे. फिर ये खबरे आई की इस फिल्म में आर माधवन को कास्ट किया जाएगा. ऐसे में अब ये तय हो गया है की इस फिल्म के हीरो होंगे राजकुमार राव.
राजकुमार के लिए ये साल काफी बढ़िया रहा है, साल की शुरुवात में उनकी ट्रैप्ड फिल्म ने काफी प्रशंशा बटोरी. उसके बाद उनकी दूसरी फिल्म बरेली की बर्फी भी लोगो को काफी पसंद आई. बरेली की बर्फी में राजकुमार ने प्रीतम विद्रोही का रोल निभाया था जो सभो को बहुत अच्छा लगा. यहाँ तक की अमिताभ बच्चन ने भी इस फिल्म की काफी तारीफ़ की.
राजकुमार राव अब बहुत ही जल्द उनकी नयी फिल्म नयूटन में नज़र आयेंगे, जो सितम्बर महीने के 22 तारिक को रिलीज़ होगी. इस फिल्म के बाद राजकुमार राव काम करेंगे फने खान मूवी में, जिसमे अनिल कपूर का भी एक अहम रोल है.
कुल मिलाकर कहे तो ये नयी जोड़ी दर्शको को काफी पसंद आनेवाली है.
इस खबर के बारे में आपकी क्या राय है? ज़रूर बताये.
देखे इसे: MS Dhoni Playing His 300th One Day Cricket Match