अक्षय कुमार ने कई सारे रोल किये है बॉलीवुड फिल्मो में लेकिन उन्होंने आज एक प्रेग्नेंट पति का किरदार निभाकर सबको हैरान कर दिया. दरअसल, ये अक्षय कुमार के आनेवाले शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के पहले प्रोमो की झलक थी, जिसमे अक्षय कुमार एक प्रेग्नंट इंसान बने है.
पढ़े इसे: सलमान खान ने बॉलीवुड में पुरे किया 29 साल
अक्षय कुमार बहुरूपी प्रतिभा के धनि है और उनके टैलेंट की साड़ी दुनिया कायल है. ऐसे में फिल्मो में अपना सिक्का बखूबी जमाने के बाद अब अक्षय टीवी की दुनिया में कदम रख रहे है. इसके पहले भी वो खतरों के खिलाड़ी शो में नज़र आ चुके है पर इस शो में अक्की एक सुपर जज के तौर पर नज़र आयेंगे.
द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज बहुत ही पुराना शो है और इसी शो से राजू श्रीवास्तव, भारती सिंह, चन्दन प्रभाकर और कपिल शर्मा ने टीवी की दुनिया में एंट्री ली और अभीतक लोगो को हसाते चले आ रहे है. ऐसे में द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज का ये पांचवा सीजन लोगो को काफी हसाने वाला है. द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज इसी महीने के आखिर में टीवी पर आनेवाला है.
इस पूरी खबर पर आपकी क्या राय है? ज़रूर बताईये.
देखे इसे: Dangal Box Office Collection Day 7 Hong Kong