नेल्सन मंडेला नोबल पीस अवार्ड अकैडमी 2021 द्वारा मशहूर संगीतकार अनु मलिक, सिंगर महालक्ष्मी अययर एंव सिंगर आदित्य नारायण को डॉक्टरेट से सम्मानित किया गया

फाउंडर/राजकुमार टाक ने नेल्सन मंडेला के बारे में अध्यन किया वह उनसे इतने प्ररित हुए की उन्होंने नेल्सन मंडेला नोबेल पीस अवार्ड अकैडमी की स्थापना कर दी, देश दुनिया में जिन लोंगो ने जो सेवाएं की उनको होनोऊर् किया जाने लगा डॉक्टरेट से, अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ ग्लोबल पीस, सेंट मदर टेरेसा यूनिवर्सिटी लंदन, गुड न्यूज़ इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के चांसेलर ऑफ यूनिवर्सिटी के हाथों सम्मानीत कर डिग्री दी जाती हैं ।


स्पोर्ट्स, इंटरटेनमेंट, समाज सेवक इत्यादि विभिन्न फ्लिएड् के लोंगो को सम्मानित किया जाता आ रहा हैं अभिनेत्री ज़रीन खान, सिंगर कुमार सानू, सिंगर पलक मुच्छल, सिंगर उदित नारायण, अभिनेत्री मंदिरा बेदी तथा स्पोर्ट्स से हॉकि प्लेज़र धनराज पिल्लै को पहले ही डॉक्टरेट की उपाधि दे कर नेल्सन मंडेला नोबेल पीस अवार्ड अकैडमी शोभा बड़ा चुके हैं आपको बता दे की यह सिर्फ मुंबई में ही आयोजित नही होता बल्कि मुम्बई गुजरात, गोवा, पुणे और अब फिर मुम्बई में आयोजित किया गया.

इस बार इस कार्यकर्म की गरिमा बढ़ाने कोबी शोशानी काउंसल जेनरल ऑफ इजराइल, डॉ. गुलकृपलानीऑनरेरी जेनरल कॉन्सेल ऑफ आइसलैंड,
डॉ. आर ए. बडवे डायरेक्टर ऑफ टाटा मेमोरियल सेंटर तथा रामअवतार गोयनका होनोऊर कंसुल ऑफ केन्या ने शिरकत कर प्रोग्राम की गरीमा बठाई
इस बार नेल्सन मंडेला नोबेल पीस अवार्ड अकेडमी 2021 द्वारा मशहूर संगीतकार/ गायक अनु मलिक, सिंगर महालक्ष्मी अय्यर, सिंगर आदित्य नारायण के साथ कई मान्यवारों को डॉक्टरेट से नवाजा गया इस मौके सभी के खुशियों का ठिकाना नही रहा वही फाउंडर/ चेयरमैन राज कुमार टाक ने सभी ka शुक्रिया किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *