पिछले एक महीने से सोशल मीडिया पर KRK गाये थे, क्यूंकि उनका ट्विटर अकाउंट निरस्त कर दिया गया था. लेकिन, अब KRK वापस ट्विटर पर आ चुके है, वो भी एक नए अकाउंट के ज़रिये.ट्विटर पर आते ही उन्होंने सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख़ खान की फिल्मो का मज़ाक उड़ाया.
पढ़े इसे: ‘डर’ फिल्म में सनी देओल आखिर क्यूँ भड़के थे शाहरुख़ खान पर? जानिये
KRK ने कहा की, “शाहरुख+ सलमान खान+ आमिर खान ने ट्विटर को मेरा अकाउंट ससपेंड करने के लिए फोर्स किया था। लेकिन वो मुझे उनकी फिल्मों का रिव्यू करने से नहीं रोक सकते हैं। फिल्म रिव्यू करके मैं बाकी लोगों को इनकी बकवास फिल्में देखने से बचाता हूं। मुझे रोकने की बजाय उन्हें अच्छी फिल्में बनानी चाहिए.”
SRK + Salman Khan + Aamir Khan forced #Twitter to suspend my account, but still they can’t stop me from reviewing films to save public from watching their crap films. Better, they should make good films instead to stop me.
— KRK (@KRKActor) November 24, 2017
KRK की इन बातों से इतना साफ़ है की वो शाहरुख़, सलमान खान और आमिर खान से नाराज़ है. आपको बता दे की, आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार के वक़्त KRK ने उनकी फिल्म के बारे में काफी कुछ दर्शको को बता दिया था. जिसके बाद से उनका ट्विटर अकाउंट निरस्त कर दिया गया था.
कुल मिलाकर कहे तो, KRK अब वापस आ चुके है, अपनी बातें लोगो तक पहुंचाने के लिए.
इस खबर के बारे में आपकी क्या राय है? ज़रूर बताये.
देखे इसे: Salman Khan Will Loose 8 Kg Weight For Race 3