खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र, राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड विनर संगीतकार राज वर्मा को मिला नेल्सन मंडेला नोबेल शांति पुरस्कार

बिलासपुर तिफरा के रहने वाले राज वर्मा 1993 मे इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ से संगीत में बी ए करने के बाद मुम्बई चले गए , वहा बॉलीवुड फिल्मों में संगीत देने लगे , राज वर्मा ने हॉलीवुड की फिल्म अल -रिसाला में ऑस्कर विनर ए आर रहमान के साथ मिल कर चार गाने का संगीत दिया , इनके संगीत निर्देशन में आशा भोसले , उस्ताद रासिद खान , कैलाश खेर , उदित नारायण, कविता कृष्णमूर्ति , अलका याग्निक , अनुराधा पौडवाल , साधना सरगम , जावेद अली , मो.सलामत ,शाहिद माल्या, रेखा भरद्वाज,विनोद राठौड़ , जसवंत सिंह ऋतु पाठक , बृजेश सांडिल्य, कृष्णा, बॉलीवुड के सारे बड़े सिंगरों ने गाए हैं.

Raj-Verma-receives-Nelson-Mandela-Nobel-Peace-Prize

राज वर्मा मुम्बई में एक स्थापित संगीतकार है , इन्हों ने करीब तीन सौ प्रोजेक्ट में संगीत दिया है , जिसमे कई हिंदी फिल्मे अल रिसाला, जीरो लाइन , सबरंग, एनआरआई डायरी , प्यार से बोलो देवा, सेंदुर सुहाग के , बरखा एल्बम , सीरियल आदि चौदह भाषा में है , राज वर्मा जी को छत्तीसगढ़ रत्न , महाराष्ट्र गौरव सम्मान वा अनेकों राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है , 21जुलाई 2021को पुणे Corinthians club मे प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर मोदी के भाई प्रहलाद दामोदर मोदी और डॉक्टर मधु कृष्णन के हाथो से नेल्सन मंडेला नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित रज़किया गया.

Raj-Verma-receives-Nelson-Mandela-Nobel-Peace-Prize-1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *