शशि कपूर का हुआ निधन, 79 साल की उम्र में किया दुनिया को अलविदा

बॉलीवुड में अपना एक अलग मकाम करनेवाले शशि कपूर अब हमारे बीच नहीं रहे. शशि कपूर ने हिंदी फिल्मो में 40 साल से ज्यादा काम किया और आज वो हम सबको छोड़ कर चले गए है.

shashi-kapoor-died

पढ़े इसे: ये पांच छोटी फिल्म जिन्होंने इस साल बॉलीवुड में की जमकर कमाई!

जी हाँ, लंबी बीमारी के चलते आज 79 साल के शशि कपूर का मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया. शशि कपूर ने साल 1948 से ही हिंदी फिल्मो में काम करना शुरू कर दिया था. राज कपूर की सबसे मशहूर फिल्म आवारा में शशि ने राज कपूर के बचपन का रोल निभाया था. शशि कपूर बहुरूपी प्रतिभा के धनि थे और वो हर एक किरदार बड़े ही बखूबी से निभाते थे.

शशि कपूर ने भारतीय फिल्मो के अलावा अंग्रेजी भाषा की फिल्मो में भी काम किया था. वो हिंदी सिनेमा के उन चुनिन्दा एक्टर्स की लिस्ट में शामिल थे, जिन्होंने विदेशी फिल्मो में बहुत पहले ही कदम रखा था. शशि की शादी जेनिफ़र केंडल से 1958 में हुई थी और उनकी पत्नी का निधन 1984 में हुआ था. उनकी पत्नी की मौत के सदमे से शशि कपूर कभी उभर नहीं पाए.

कुल मिलाकर कहे तो, शशि कपूर ने अपनी फिल्मो के ज़रिये हम सबके दिलो पर एक गहरी छाप छोड़ी है.

इस खबर के बारे में आपकी क्या राय है? ज़रूर बताये.

देखे इसे: Firangi Vs Tera Intezaar Box Office Collection Day 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *