सुहाना खान का अलग अंदाज़ देखकर आप भी हो जायेंगे उनके फेन

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना खान आये दिन फ़िल्मी पार्टियों में नज़र आया करती है. वो अक्सर अपने पिता शाहरुख़ खान के साथ ही किसी भी इवेंट में जाया करती है. सुहाना के अलग अंदाज़ और सादगी की वजह से उनके फेन भी काफी बाद रहे है. हालही में सुहाना खान एक अलग अंदाज़ में नज़र आई, जिन्हें देखकर आप भी हो जायेंगे उनके फेन.

Suhana-Khan-New-Look

पढ़े इसे: शाहरुख़ खान की ड्वार्फ फिल्म सुपरहिट होने के ये 5 कारण

हालही में किसी काम के चलते सुहाना खान गाडी से उतरी और उसी वक़्त उन्हें मीडिया के कैमेरो ने घेर लिया. सुहाना खान बड़ी सादगी से वहा से फौरान चली गयी लेकिन उनका नया ड्रेस सुर्खिया बटोर रहा है. सुहाना ने काले रंग का एक सादा लिबाज़ पहना था जिन्हें पहनकर वो काफी ख़ूबसूरत नज़र आ रही थी.

अक्सर ही देखा गया है की सुहाना बहुत ही ज्यादा फैशन नहीं करती, वो बहुत ही सादगी से रहती है. ऐसे में फिर से उन्हें इन सादे लिबाज़ में देखकर ये साफ़ हो गया ही खूबसूरती सादगी में है.

सुहाना खान के इस नए अंदाज़ के बारे में आपकी क्या राय है? ज़रूर बताये.

देखे इसे: Baadshaho Box Office Prediction Day 3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *