शाहरुख खान ने खाया बनारसी पान

जब हैरी मेट सेजल की प्रमोशन के दौरान शाहरुख खान खुद को कण्ट्रोल ना कर सके और प्रमोशन के ठीक बाद जाकर दूकान से बनारसी पान खा लिया.

Jab-Harry-Met-Sejal-in-Varanasi-01

पढ़े इसे: क्या जब हैरी मेट सेजल 200 करोड़ कमाएगी? जानिये

जी हां, शाहरुख खान कल पहली बार प्रमोशन के लिए बनारस शहर गए थे. जहा लाखों को भीड़ ने शाहरुख खान का खुलकर स्वागत किया. शाहरुख खान इसके पहले गुजरात और पंजाब जाकर पहले ही जब हैरी मेट सेजल का प्रमोशन कर चुके है.

ऐसे में जब वो बनारस की नगरी पहुंचे तो लोग काफी ज्यादा खुश हो गए. लोगो के उत्साह को और बढाने के लिए शाह रुख खान ने जब हैरी मेट सेजल फिल्म का बटरफ्लाई गाने पर भी डांस लिया. शाहरुख़ खान ने उनके फेंस को थिरकने पर मजबूर कर दिया.

ये रंगारंग कार्यक्रम ख़त्म होने के बाद शाहरुख़ खान ने कुछ समय निकाल कर पान खाने का भी आनंद उठाया. यही नहीं, शाहरुख खान ने इम्तिआज़ अली और अनुष्का शर्मा को भी पान खिलाया.

तो सही माईने में हम ये कह सकते है की “खइके पान बनारस वाला”. जी हां शाहरुख खान ने डॉन फिल्म की रीमेक पर ये गाने पर लोगो को बहुत नचाया था.

बहरहाल, हम तो यही उम्मीद करेंगे की जब हैरी मेट सेजल ब्लॉकबस्टर हिट साबित हो.

इस फिल्म के बारे में आपकी क्या राय है? ज़रूर बताये.

देखे इसे: Will Jab Harry Met Sejal Break Raees First Day Collection Record?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *