इस साल के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया के एक प्रोग्राम में राधिका आप्टे को बुलाया गया. जहां उनसे उनकी फिल्मो के बारे में कई सारे सवाल पूंछे गए. इसी समारोह में राधिका से अक्षय कुमार के बारे में पूंछा गया.
पढ़े इसे: अक्षय कुमार ने आमिर को पीछे छोड़ दिया है, जानिये कैसे?
आपको बता दे की, राधिका ने हालही में अक्षय कुमार के साथ पेड़मेन नाम की फिल्म में काम किया है. ये फिल्म महिलाओ से जुड़े स्वास्थ्य पर केंद्रित है. ऐसे में राधिका से जब पूंछा गया तो उन्होंने कहा, “अक्षय के साथ काम करना शानदार रहा। फिल्म जनवरी में रिलीज होगी.”
राधिका अप्ते एक प्रतिभाशाली कलाकार है, जिन्होंने इसके पहले काबाली और मांझी में भी बेहतरीन अभिनय का प्रदर्शन दिया था. राधिका की फिल्म पेड़मेंन में उनके आलावा सोनम कपूर भी नज़र आएँगी. ये फिल्म आधारित है कोयम्बटूर निवासी अरुणाचलम मुरुगानाथम पर जो महिलाओ के लिए कम दामो पर सैनिटरी नेपकिन उपलब्ध करने का काम करते है. ये फिल्म अगले साल 26 जनवरी को रिलीज़ होगी.
इस खबर के बारे में आपकी क्या राय है? ज़रूर बताये.
देखे इसे: What Will Be Lifetime Collection Of Firangi? Audience Poll