राजामौली की फिल्म बाहुबली 2 इस साल अप्रैल महीने में रिलीज़ हुई थी और इस फिल्म ने देश-विदेश में काफी धमाल मचाया. ये फिल्म भारत की ऐसी फिल्म थी जो एक हफ्ते तक हौसफुल रही. ना केवल तमिल और तेलुगु version में इस फिल्म ने कमाल किया बल्कि हिंदी dubbed version ने भी 500 करोड़ के ऊपर की कमाई की. आज मैं आपको बाहुबली 2 के हिंदी version के लाइफटाइम कलेक्शन के बारे में बताऊंगा, जो करन जोहर की धर्मा प्रोडक्शन ने खुद ज़ाहिर किया है.
पढ़े इसे: बाहुबली 2 के सुपरस्टार प्रभास के साथ नज़र आएँगी श्रद्धा कपूर, साहो फिल्म में बनेंगी उनकी हीरोइन
बाहुबली 2 का हिंदी भाषा का कलेक्शन 510.99 करोड़ आया है, जिसका Gross कलेक्शन 709.71 करोड़ होता है. ये अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है की बॉलीवुड फिल्म ना होते हुए भी इसने 500 करोड़ के ऊपर की कमाई की. जो की बॉलीवुड फिल्मे अभीतक करने में नाकामियाब साबित हुई है. इस फिल्म ने 1000 करोड़ के ऊपर का कलेक्शन भारत में किया है और दुनियाभर में इस फिल्म ने 1680 करोड़ के ऊपर की कमाई की है.
बाहुबली 2 फिल्म अब सितम्बर 17, 2017 को चाइना में रिलीज़ होनेवाली है, जो की अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है. ये पहली साउथ इंडियन फिल्म होगी जो चाइना में रिलीज़ होगी.
इस खबर के बारे में आपकी क्या राय है? ज़रूर बताये.
देखे इसे: Annabelle Creation Box Office Collection Day 10