बॉलीवुड के फ़िल्मी परदे पर पिछले हफ्ते फुकरे रिटर्न्स नाम की फिल्म रिलीज़ हुई है. इस फिल्म के रिलीज़ होने के बाद से इस फिल्म के प्रोडूसर, डिस्ट्रीब्यूटर और सिनेमा मालिक काफी खुश है. इस फिल्म ने पांच दिन के अन्दर 40 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है.
पढ़े इसे: ये पांच छोटी फिल्म जिन्होंने इस साल बॉलीवुड में की जमकर कमाई!
फुकरे रिटर्न्स ने पहले दिन 8.10 करोड़, दुसरे दिन 11.30 करोड़, तीसरे दिन 12.80 करोड़, चौथे दिन 5.10 करोड़ और पांचवे दिन 5.05 करोड़ कमाए है. इस फिल्म का बजट 30 करोड़ है, जिनमे से 8 करोड़ रुपये प्रमोशन में खर्च हुए है. इस फिल्म ने अबतक 42.35 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
इस फिल्म का कलेक्शन जिस तरह से बढ़ रहा है, इससे तो ये लगता है की ये आसानी से 70 करोड़ का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर कर लेगी. इस फिल्म को मृगदीप सिंह लम्बा ने निर्देशित किया है और इसमें हमें नज़र आये पुलकित सम्राट, रिचा चड्डा, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह इत्यादि.
कुल मिलाकर कहे तो, फुकरे रिटर्न्स एक बड़ी कामयाब फिल्म बन चुकी है और बहुत ही जल्द ये इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म बन जायेगी.
इस खबर के बारे में आपकी क्या राय है? ज़रूर बताये.
देखे इसे: Padman Movie New Poster I Akshay Kumar With Radhika Apte