अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा ने फ़िल्मी परदे पर अपने दो हफ्ते पुरे कर लिए है. इन दो हफ्तों में इस फिल्म को किसी भी फिल्म ने पछाड़ नहीं पाया है.
पढ़े इसे: अक्षय कुमार की टॉयलेट एक प्रेम कथा तोड़ देगी रईस और काबिल का रिकॉर्ड
अक्षय की फिल्म 3000 स्क्रीन्स पर इंडिया में रिलीज़ हुई थी और इसका कुल बजट था 24 करोड़. फिल्म ने पहले ही दिन 13 करोड़ की कमाई करके सबको चौका दिया था. इस फिल्म ने साथ दिनों में 96 करोड़ का कलेक्शन कर लिया और 8 वे दिन ही इसने 100 करोड़ का आकडा भी छु लिया. इस फिल्म को अब दो हफ्ते हो चुके है और इस दुसरे हफ्ते में इसने 28 करोड़ का कलेक्शन किया है. यानी की टॉयलेट एक प्रेम कथा ने अबतक कुल 124.40 करोड़ की कमाई कर ली है.
इस फिल्म को डायरेक्ट किया है श्री नारायण सिंह ने और इस फिल्म में नज़र आये थे भूमि पेड़नेकर, अनुपम खेर और दिव्येंदु शर्मा. ये फिल्म इस महीने की 11 तारिक को रिलीज़ हुई थी.
ये फिल्म अब तीसरे हफ्ते में पहुँच गयी है. इस हफ्ते में टॉयलेट एक प्रेम कथा को सामना करना पड़ेगा ए जेंटलमैन और बाबुमुशाई बन्दूकबाज़ जैसी फिल्मो से.
आपको क्या लगता है की इस हफ्ते टॉयलेट एक प्रेम कथा कितना कमाएगी? आपकी राय ज़रूर बताये.
देखो इसे: A Gentleman Box Office Collection Prediction Day 1