बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार बहुत ही जल्द नज़र आनेवाले है एक अलग ही अंदाज़ में, जहा वो हवलदार इशार सिंह का रोल करनेवाले है. ये फिल्म सरगढ़ी की लड़ाई पर आधारित है.
पढ़े इसे: सलमान खान ने बॉलीवुड में पुरे किया 29 साल
हालही में अक्षय कुमार ने सुपरहिट फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा की है और अब वो इस नयी फिल्म में काम करनेवाले है जिसका नाम केसर रखा गया है. इस फिल्म की कहानी एक ऐसे वीर सैनिक की है जो अपने साथ 21 जवानो की फ़ौज को लेकर अफगान सेना से भीड़ जाता है. ये घटना 1897 की है और अब इस घटना को सरगढ़ी की लड़ाई भी कहा जाता है. ये फिल्म ऐतिहासिक है ऐसे में इस फिल्म का बजट भी काफी ज्यादा होनेवाला है.
आपको बता दे की अजय देवगन भी एक फिल्म बना रहे है और वो फिल्म भी सरगढ़ी की लड़ाई पर ही आधारित है. यानी की बॉलीवुड में अब दो फिल्मे बनेगी वो भी एक ही स्टोरी पर. अजय देवगन ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था की चाहे कोई भी दूसरी फिल्म इस कहानी पर क्यूँ ना बने, वो इस फिल्म को अपने तरीके से ज़रूर बनायेंगे.
ऐसे में हमें हम इंतज़ार है की अक्षय कुमार ये फिल्म की शूटिंग कब से शुरू करेंगे.
इस खबर के बारे में आपकी क्या राय है? ज़रूर बताये.
देखे इसे: A Gentleman Film Box Office Collection Day 3