‘विवेगम’ ने रचा इतिहास, 4 दिन में कमाए 100 करोड़

अजित कुमार की फिल्म विवेगम बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर रहे है. तमिल भाषा में बनी ये फिल्म देश-विदेश में अच्छा कलेक्शन करती नज़र आ रही है. हालही में आये विवेगम के 3 दिनों के कलेक्शन से ये साफ़ पता चला है की ये फिल्म ने अबतक 100 करोड़ की कमाई दुनियाभर में कर ली है.

Vivegam-a

पढ़े इसे: KRK ने ‘विवेगम’ के हीरो अजित को बुढा कहा, जानिये फिर क्या हुआ?

विवेगम को पहले दिन ही 80 se 90 प्रतिशत लोग तमिलनाडु में देखने गए थे इस वजह से ये फिल्म ने वहाँ कमाल का कलेक्शन किया है. विवेगम ने तमिलनाडु में 3 दिनों में 55 करोड़ कमाए. वही अगर बात करे कर्नाटक की तो वहाँ इस फिल्म ने 8.65 करोड की कमाई की है. इस फिल्म ने केरल में 3.60 करोड़ कमाए और अन्द्रप्रदेश में 5.30 करोड़.

43 देशो में रिलीज़ हुई अजित कुमार की विवेगम फिल्म, विदेशो में भी बढ़िया चल रही है. इस फिल्म ने USA में 3.05 करोड़, केनेडा में 3.05 करोड़ की कमाई की है. सबसे अच्छा कलेक्शन इस फिल्म ने मलेशिया में किया है, जहां तीन दिनों में इसने 6.75 करोड़ कमाए है. कुल मिलाकर इस फिल्म ने दुनियाभर में 104 करोड़ कमा लिए है.

इस फिल्म का सिवा ने निर्देशन किया था, जिसमे हमें नज़र आये काजल अग्रवाल, अक्षरा हासन, और विवेक ओबेरॉय.

बहरहाल, हम तो यही उम्मीद करेंगे की अजित कुमार की विवेगम बहुत बढ़िया कलेक्शन आगे भी करती रहे.

इस खबर के बारे में आपकी क्या राय है? ज़रूर बताये.

देखे इसे: Dangal Box Office Collection In Hong Kong Day 3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *