सलमान खान की आनेवाली फिल्म टाइगर जिंदा है से लोगो को काफी ज्यादा उमीदे है. इस फिल्म की कहानी क्या है ये तो तो किसीको नहीं पता लेकिन ये फिल्म साल 2012 में आई एक था टाइगर का सीक्वल है.
पढ़े इसे: ‘रेस 3’ साइन करने से पहले सलमान खान ने रखी थी ऐसी शर्त कि रातों रात उड़ गई जॉन अब्राहम की नींद
इस फिल्म में हम सब दुबारा सलमान खान को कटरीना कैफ के साथ देख सकेंगे. ये दोनों सितारे एक साथ लगभग 5 साल के अंतराल के बाद नज़र आनेवाले है. इस फिल्म में धमाकेदार एक्शन भी देखने को मिलनेवाला है. हालही में डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर ने फिल्म के शूट की एक तस्वीर साझा की, जिसमे सलमान खान गाडी में बैठे नज़र आ रहे है. इस नए फोटो से ये साफ़ है की फिल्म में जमकर एक्शन दिखाएँगे सलमान खान. यही नहीं, इस फिल्म में कटरीना कैफ भी एक्शन करती दिखाई देंगी.
आपको बता दे की एक था टाइगर फिल्म कबीर खान ने बनायी थी लेकिन टाइगर जिंदा है फिल्म अली अब्बास ज़फर बना रहे है, जिन्होंने इसके पहले सलमान की सुल्तान बनायी थी.
कुल मिलाकर कहे तो, टाइगर जिंदा है में एक्शन धमाकेदार होने की उम्मीद है.
इस खबर के बारे में आपकी क्या राय है? ज़रूर बताये.
देखे इसे: 5 Reasons Why Sunny Deol Is Not Getting Bollywood Movies