बॉलीवुड के स्टार्स पर अन्तरंगी आरोप लगाने आ रहे कॉमेडी शो ‘केस तो बनता है’की रैप अप पार्टी में शो से जुड़े कलाकार रितेश देशमुख, वरुण शर्मा, निर्देशक साजिद सहित टीम के सभी लोग मौजूद रहे.
आपको बता दें कि ‘केस तो बनता है’में अनिल कपूर, करीना कपूर खान सहित बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सुपर स्टार्स नजर आएँगे. यह शो अमेज़न मिनी टीवी पर दिखाया जाएगा।
रैप अप पार्टी में रितेश देश्मुख ने कहा कि ‘केस तो बनता है’एक यूनिक कांसेप्ट के आधार पर तय्यार किया गया शो है जिसे अमेज़न मिनी टीवी लेकर आ रहा है. कोर्ट रूम कॉमेडी हम सब के लिए पहली बार है. सभी कलाकारों के साथ काम करने का अच्छा अनुभव रहा. इसकी खासियत यह है कि जिन सेलेब्रिटीज को लोग पसंद करते हैं उनपर अतरंगी आरोप लगाने का अवसर इस शो में मिल रहा है. शो में वरुण शर्मा, सुगंधा जैसे कलाकार हैं. अतरंगी आरोप लगाने के लिए राइटर्स को काफी सोचना पड़ता है और हमारे शो के वंडरफुल राइटर्स हैं. साजिद जी इस शो के डायरेक्टर हैं जिनके साथ मैं कई फिल्मे कर चुका हूँ. ‘केस तो बनता है’बिलकुल फ्री उपलब्ध है.
वरुण शर्मा ने कहा कि केस तो बनता है की पूरी टीम से कहूँगा कि इसका सीजन २ बनाने में अधिक वक्त न लगाएं.