जन आरोग्यम फ़ाउंडेशन और एकता मंच ने मनाया मीडिया प्रोत्साहन समारोह

जन आरोग्यम फ़ाउंडेशन और एकता मंच के संयुक्त तत्वाधान में ”मीडिया प्रोत्साहन समारोह” का भव्य आगाज़ मुंबई में किया गया, यह कार्यक्रम उद्देश्य और लक्ष्य साथ किया गया वह कई मायनों में सफल रहा।

Jan-Aarogyam-Foundation-Ekta-Manch-Media-Appreciation-Ceremony

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित और सरस्वती वंदना से हुई, जिसमें भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री श्री रामदास अठावले जी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और अपनी बात करते हुए कहा कि हमारे मीडिया भाई बहनों के लिए ऐसे कार्यक्रम बहुत ही प्रशंसनीय हैं और समय समय पर आयोजित होना चाहिए और आज में बड़ा ख़ुश हूँ कि मेरे परम आत्मीय श्रद्धेय देवेंद्र भाई जी ने मुझे सम्मिलित होने का अवसर दिया और आप सभी से रूबरू हुआ …

Jan-Aarogyam-Foundation-Ekta-Manch-Media-Appreciation-Ceremony1

भारत गौरव श्रद्धेय देवेंद्र भाई जी कहा कि मेरा मानना है कि पत्रकारिता के बिना एक सफल देश या समाज की कल्पना नहीं की जा सकती… इसी लिए देश का स्तंभ इन्हें कहा जाता है…

इस कार्यक्रम में कई प्रमुख हस्तियों ने शिरकत की जिसमें भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले जी, भारत गौरव श्रद्धेय देवेंद्र भाई जी, एकता मंच के संस्थापक अजय कौल जी,समाज जगह से -सुप्रसिद्ध समाजसेवी आदरणीय श्री जमुनालाल जी हापावत साहब, नवी मुंबई के प्रसिद्ध बिल्डर एवं समाजसेवी का आदरणीया श्रीमति लीला रमेश जी गजरा, महाराष्ट्र सरकार में पूर्व मंत्री आदरणीय सुबोध साहो जी, शाह ग्रुप के संस्थापक श्री नलिन जी शाह, जन आरोग्यम फ़ाउंडेशन टेस्टी और समाज सेवी श्री राकेश जी जैन नाहर, मुंबई के प्रसिद्ध समाजसेवी प्रकाशजी चोपड़ा ,प्रशांत जी ज़वेरी, डॉक्टर अमजद पठान, डॉक्टर राहुल साहो कान्ति मेहता जी, मुम्बई आकाशवाणी उद्घोषका श्रीमती बिधि प्रवीण जैन, नेल्सन मंडेला पीस अवार्ड अकैडमी के संस्थापक राज कुमार टाक, वरिष्ठ पत्रकार के रवि दादा, डॉ मुकेश भाटिया, विशेष आभार खबर24 के पुष्कर ओझा, मंच संचालन लवकेस जैन द्वारा किया गया, एवं कई गणमान्य अतिथि एवं मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित रहे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *