आमिर खान की फिल्म दंगल को Hong Kong में रिलीज़ हुए ग्याराह दिन हो गए है और ये फिल्म है की रुकने का नाम नहीं ले रही है. इसके कलेक्शन Hong Kong में काफी ज्यादा बढ़ते जा रहे है.
पढ़े इसे: क्या प्रियंका चोप्रा बनेंगी इस फिल्म में आमिर खान की बीवी? जानिये
दंगल फिल्म Hong Kong में अगस्त महीने के 25 तारिक को रिलीज़ हुई और इन 11 दिनों में इस फिल्म ने 11.64 करोड़ की कमाई कर ली है. इस फिल्म को महज़ 43 स्क्रीन्स मिले है इसके बावजूद ये फिल्म बढ़िया कमाई कर रही है.
दंगल जब भारत में रिलीज़ हुई थी तो उसने यहाँ भी लोगो का दिल चुरा लिया था. इस फिल्म ने भारत में 387 करोड़ का कलेक्शन किया था, जो की अबतक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. कोई भी बॉलीवुड फिल्म अभीतक इतनी ज्यादा कमाई करने में कामियाब नहीं हुई है.
दंगल को नितेश तिवारी ने बनाया था और इस फिल्म में हमें नज़र आये थे फातिमा सना शैख़, साक्षी तंवर और अतुल कुलकर्णी.
ऐसे में हम यही उम्मीद करेंगे की ये फिल्म इसी तरह देश और दुनिया में लोगो हो प्रेरित करती रहे.
देखे इसे: Ajay Devgn Will Start Shooting For Raid Movie In This Month