‘सिमरन’ की धमाकेदार शुरुआत और ‘लखनऊ सेंट्रल’ की हालत ख़राब

इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर तीन फिल्मे रिलीज़ हुई है. जिनमे से कंगना रनौत की फिल्म सिमरन, फरहान अख्तर की फिल्म लखनऊ सेंट्रल और ऋषि कपूर की फिल्म पटेल की पंजाबी शादी का नाम शामिल है. इन तीनो फिल्मो में से सिर्फ कंगना की फिल्म है, जिसने बेहतरीन शुरुवात की है.

simran-kangana-ranaut-film

पढ़े इसे: ‘सिमरन’ फिल्म फ्लॉप होने के ये पांच कारण!

कंगना रनौत की सिमरन को 12 प्रतिशत की ऑडियंस ऑक्यूपेंसी मिली है, वो भी मोर्निंग शो की. वही अगर बात करे फरहान की फिल्म लखनऊ सेंट्रल की तो उसे सिर्फ 8 प्रतिशत की ऑडियंस ऑक्यूपेंसी मिली है, जो की काफी कम है. यहाँ तक की, लखनऊ सेंट्रल फिल्म के रिव्यु भी कुछ खासे अच्छे नहीं है, जिससे इतना साफ़ है की फिल्म ज्यादा कमाई नहीं कर पाएगी.

ऐसे में हंसल मेहता की फिल्म सिमरन को बॉलीवुड क्रिटिक ने अच्छी रेटिंग दी है और लोगो को भी ये फिल्म पसंद आ रही है. अब देखते है के ये फिल्म बाकी सभी फिल्मो को किस तरह टक्कर दे पाती है.

इस खबर के बारे में आपकी क्या राय है? ज़रूर बताये.

देखे इसे: Bareilly Ki Barfi Box Office Collection Day 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *