अजय देवगन और इमरान हाश्मी की फिल्म बादशाहों ने सिर्फ आठ दिनों में ही तोड़ दिया शाहरुख़ खान की फिल्म जब हैरी मेट सेजल का लाइफटाइम रिकॉर्ड.
पढ़े इसे: अजय देवगन की फिल्म बादशाहों पड़ी शुभ मंगल सावधान पर भारी
आपको बता दे की, शाहरुख़ की फिल्म जब हैरी मेट सेजल ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धीमी शुरूआत की थी. नकारात्मक रिव्यु के चलते इस फिल्म की शुरुवात अच्छी नहीं हुई. यहाँ तक की ज्यादातर ऑडियंस ने भी इस फिल्म को देखने नहीं गयी और इस वजह से इस फिल्म ने सिर्फ 64.55 करोड़ की कमाई की.
ऐसे में अगर हम बात करे अजय देवगन की फिल्म बादशाहों की तो, इस फिल्म की शुरुवात अच्छी हुई और इसने पहले तीन दिनों में ही 43 करोड़ कमा लिए. अबतक बादशाहों को सिनेमाघरों में आठ दिन हो गए है और इस फिल्म ने 66.14 करोड़ की कमाई कर ली है. यानी की, बादशाहों ने आसानी से शाहरुख़ खान की फिल्म को हरा दिया है.
बादशाहों फिल्म अगर इसी तरह चलती रही तो, ये फिल्म बहुत ही जल्द हिंदी मीडियम का भी रिकॉर्ड तोड़ देगी, जिसने अबतक 69.30 करोड़ कमाए है.
इस खबर के बारे में आपकी क्या राय है? ज़रूर बताये.
देखे इसे: Will Tiger Zinda Hai Beat Raees Lifetime Record?