अजय देवगन की आनेवाली फिल्म बादशाहों का हम सभी को बेसब्री से इंतज़ार है. पिछले साल हमने अजय देवगन को शिवाय फिल्म में देखा था और लगभग एक साल बाद वो वापस फ़िल्मी परदे पर नज़र आयेंगे. फिलहाल अजय देवगन बादशाहों की प्रमोशन में काफी बिजी है.
पढ़े इसे: अजय देवगन ने बादशाहों की स्टोरी को किया LEAK!
हालही में अजय देवगन और उनकी पूरी बादशाहो टीम द कपिल शर्मा शो पर पहुंची लेकिन कपिल शर्मा के ना होने की वजह से बादशाहो की पूरी टीम वापस लौट गई.
खबरों के मुताबित, बादशाहों एक्टर्स इस रविवार को ठीक सुबह 11 बजे द कपिल शर्मा शो के सेट पर पहुँच गए थे. सेट पर कपिल शर्मा को ना देखकर सभी लोग नाराज़ हो गए. कुछ देर बाद उन्हें ये पता चला की कपिल शर्मा तो अभीतक सो कर भी नहीं उठे है. ये जानकार बादशाहों की पूरी टीम 15 मिनट बाद वहा से चली गयी.
वही ये भी खबरे आई की कपिल शर्मा उस रात अपने किसी डायरेक्टर दोस्त की पार्टी में गए थे जहा से वो सुबह 6 बजे लौटे. यही वजह थी की कपिल शर्मा उस दिन देर तक सोते रहे और ये शूट कैंरद्द हो गया.
कुल मिलाकर कहे तो कपिल शर्मा को अब इन सब चीजों पर ध्यान देने की ज़रूरत है, वरना वो दिन दूर नहीं जब शो को ताला लग जायेगा.
इस खबर के बारे में आपकी क्या राय है? ज़रूर बताये.
देखे इसे: Toilet Ek Prem Katha Box Office Collection Day 17