फुकरे रिटर्न्स की प्रमोशन में अचानक पहुंचे सलमान खान!

सलमान खान को कहीं भी जाने या फिर पहुंचे के लिए इजाज़त नहीं लेनी पड़ती. आपको याद होगा की, जब मुंबई में 2.0 फिल्म का फर्स्ट लुक का प्रमोशन किया जा रहा था, तब वहा सलमान अचानक पहुंचे और राजिनीकांत से मुलाक़ात की. हालही में, सलमान खान ने फुकरे रिटर्न्स की टीम को भी चौका दिया, जब वो अचानक उनके इवेंट में शामिल हुए.

Fukrey-Returns-Movie

पढ़े इसे: बिग बॉस में सलमान खान करेंगे जैकलिन के साथ रेस 3 का प्रमोशन!

दरअसल हुआ यूँ की, सलमान खान अपनी आनेवाली फिल्म रेस 3 की शूटिंग मुंबई के महबूब स्टूडियो में कर रहे थे. जब सलमान को ये पता चला की उसी स्टूडियो में फुकरे रिटर्न्स की टीम प्रमोशन कर रही है. तब सलमान खान अचानक जाकर पुलकित सम्राट और उनकी फिल्म की टीम से मिले.

आपको बता दे की, सलमान खान की राखी सिस्टर स्वेता की शादी पुलकित से हुई थी. फिलहाल, पुलकित और स्वेता अलग-अलग रहते है. इसके बावजूद सलमान और पुलकित के रिस्तो में कोई भी दरार नहीं आई है.

कुल मिलाकर कहे तो, फुकरे रिटर्न्स के प्रमोशन में आकर सलमान ने सभी को खुश कर दिया.

इस खबर के बारे में आपकी क्या राय है? ज़रूर बताये.

देखे इसे: What Will Be Lifetime Collection Of Firangi? Audience Poll

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *