अक्षय कुमार की टॉयलेट एक प्रेम कथा फिल्म का दर्शको को बेसब्री से इंतज़ार था और अब ये फिल्म सिनेमा घरो में आ चुकी है. ऐसी उम्मीद थी की ये टॉयलेट एक प्रेम कथा अक्षय की पिछली फिल्म जॉली एल एल बी 2 का फर्स्ट डे का रिकॉर्ड तोड़ देगी लेकिन ऐसा बिलकुल भी ना हुआ.
पढ़े इसे: अक्षय कुमार की फिल्म टॉइलट एक प्रेम कथा हुई लीक
टॉयलेट एक प्रेम कथा मूवी 3590 स्क्रीन्स पर दुनिया भर में रिलीज़ हो चुकी है, जिसमे से इंडिया में इसे 3000 स्क्रीन्स मिली है. ऐसे में फर्स्ट डे की मोर्निंग ऑडियंस ऑक्यूपेंसी रिपोर्ट महज़ 30 परसेंट आई थी, जिस वजह से इस फिल्म की शुरवात धीमी हुई. लेकिन ख़ुशी की बात ये रही की इस फिल्म ने धीरे धीरे अच्छा रेस्पोंस दिखाया और दिन ख़त्म होते होते इसकी ऑडियंस ऑक्यूपेंसी 45 परसेंट जा पहुंची.
इस वजह से लोगो को ये तो तो समझ में ही आया गया था की ये फिल्म पहले दिन 10 करोड़ के ऊपर का बिज़नस आराम से कर लेगी. लेकिन लोगो के मान में ये सवाल था की क्या ये जॉली एल एल बी 2 का पहले दिन का रिकॉर्ड तोड़ सकेगी? ऐसे में आपको बता दे की टॉयलेट एक प्रेम कथा की पहले दिन की कुल कमाई बस 11.50 करोड़ हुई है. वही जॉली एल एल बी 2 ने पहले दिन 13.20 करोड़ कमाए थे.
ऐसे में ये तो साफ़ हो गया है की टॉयलेट एक प्रेम कथा अच्छी मूवी ज़रूर है लेकिन उसके बावजूद ये जॉली एल एल बी 2 का रिकॉर्ड तोड़ने में नाकामियाब साबित हुई है.
इस खबर के बारे में आपकी क्या राय है? ज़रूर बताये.
देखे इसे: Toilet Ek Prem Katha Box Office Collection Day 1 In Detail