अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. इस फिल्म ने पहले हफ्ते में तो धमाल किया ही था अब दुसरे हफ्ते में भी दर्शको पर जादू करने में कामयाब साबित हो रही है. इस फिल्म के 10 दिन के कलेक्शन अब आ चुके है, जिसे देखकर ये साफ़ पता चला है की ये फिल्म 150 करोड़ आराम से कमा लेगी.
पढ़े इसे: अक्षय कुमार की टॉयलेट एक प्रेम कथा तोड़ देगी रईस और काबिल का रिकॉर्ड
पहले हफ्ते में टॉयलेट एक प्रेम कथा फिल्म ने 96 करोड़ की कमाई की थी. दुसरे हफ्ते के शुक्रवार को इस फिल्म ने 4 करोड़ कमाए, शनिवार को 6.75 करोड़ और रविवार को 8.25 करोड़ की कमाई की. इसके साथ ही अब इस फिल्म की दस दिन की कमाई 115 करोड़ हो चुकी है.
टॉयलेट एक प्रेम कथा फिल्म अब बहुत ही जल्द बद्रीनाथ की दुल्हनिया (116 करोड़) और जॉली अल अल बी 2 (117 करोड़) का लाइफटाइम रिकॉर्ड आराम से तोड़ देगी. यही नहीं, ये फिल्म ऋतिक रोशन की काबिल (126 करोड़) और शाहरुख़ खान की रईस (139 करोड़)का भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है.
इस फिल्म को डायरेक्ट किया है श्री नारायण सिंह ने और इस मूवी में हमें नज़र आये थे अक्षय कुमार, भूमि पेड़नेकर, अनुपम खेर इत्यादि.
कुल मिलाकर कहे तो, टॉयलेट एक प्रेम कथा फिल्म ने दर्शको का दिल जीत लिया है और अब सब रिकॉर्ड भी तोड़ देगी 2017 के.
इस खबर के बारे में आपकी क्या राय है? ज़रूर बताये.
देखे इसे: Annabelle Creation Box Office Collection Day 3