अजय देवगन की कॉमेडी फिल्म गोलमाल अगेन को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुए 50 दिन हो चुके है और अब भी ये फिल्म सिनेमाघरो में अच्छा कलेक्शन कर रही है.
पढ़े इसे: इस तारिक को रिलीज़ होगा अजय देवगन की फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ का ट्रेलर?
रोहित शेट्टी की ये फिल्म दिवाली के त्यौहार पर रिलीज़ हुई थी और इस फिल्म ने पहले चार दिनों में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली थी. इस फिल्म ने बहुत ही जल्द 200 करोड़ कमाकर सभी को चूका दिया था. अबतक इस फिल्म ने 205 करोड़ कमाए है. ये फिल्म फिलहाल अपने आठवे हफ्ते में पहुँच चुकी है और भी ये फिल्म कई सिनेमाघरों में अच्छी तरह से चल रही है.
बॉलीवुड ट्रेड एक्सपर्ट तरन आदर्श की माने तो, गोलमाल फिल्म अब भी 63 थिएटर में चल रही है, जहां इसे 105 स्क्रीन्स मिली हुई है. इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा नज़र आये श्रेयस तलपडे, तुषार कपूर, परिणीती चोपड़ा, तब्बू, प्रकाश राज इत्यादि.
कुल मिलाकर कहे तो, गोलमाल अगेन इस साल की सबसे ज्यादा चलनेवाली बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है.
इस खबर के बारे में आपकी क्या राय है? ज़रूर बताये.
देखे इसे: Hina Khan Romance With Boyfriend Rocky Looks Scripted In Bigg Boss 11