मुंबई लॉकडाउन के बाद कलाकारों की स्थिति बद से बदतर :अनुज कुमार ओझा

पिछले 1 साल से छोटे कलाकारों, टेक्नीशियन,कैमरामैन मेकअपमैन, लाइटमैन की स्थिति कोरोना के कारण खराब चल ही रही थी एक महीने काम करने के बाद इनको एक महीना बैठना पड़ता था, फिर से नए काम की तलाश करनी पड़ती थी l

अब फिर से मुंबई में लॉकडाउन और शूटिंग स्थगित होने से इनकी स्थिति बद से बदतर हो गई है साथ ही मुंबई में सीरियल,फिल्म,वेब सीरीज की शूटिंग स्थगित करने पर इसके निर्माता, फिल्मकार मुंबई से बाहर शूटिंग करने की योजना बना रहे हैं जिससे महाराष्ट्र को काफी आर्थिक नुकसान का जोखिम उठाना पड़ सकता है l इसके लिए सरकार को कुछ ना कुछ सोचना चाहिए उक्त बातें Asis Celebrity Management Company और Asis Production के सीईओ एवं फाउंडर अनुज कुमार ओझा ने मीडिया से बातचीत में कहीं l उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के माननीय मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जी द्वारा आर्थिक पैकेज का ऐलान करना बहुत अच्छी बात है लेकिन इसमें खास कर छोटे कलाकारों टेक्निशियन इन सभी के लिए कोई जगह नहीं है यह ठीक नहीं है इसलिए मैंने माननीय मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उनका ध्यान इस ओर आकृष्ट किया और इन तमाम लोगों के भरण पोषण में जो तकलीफ हो रहा है निश्चित रूप से सरकार को अतिशीघ्र इनके लिए भी आर्थिक पैकेज की घोषणा करनी चाहिए l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *