बैक टू बैक प्रोजेक्ट के साथ बॉलीवुड में दस्तक को तैयार निर्माता : अनुज कुमार ओझा

जब किसी कलाकार के पास प्रतिभा होते हुए भी उसे वापस जाना पड़ता है और उसे वह मुकाम नहीं मिल पाता तो मेरा दिल बेचैन हो जाता है l आखिर क्यों प्रतिभावान कलाकारों को मौका नहीं मिल पाता,इसी उद्देश्य के साथ बिहार के एक छोटे से जिले गोपालगंज के रहने वाले एक युवा ने यह ठाना कि अब किसी प्रतिभावान कलाकार को उसे घर वापस नहीं जाना पड़ेगा और उन्होंने इसी सोच के साथ बॉलीवुड में Asis celebrity management company का निर्माण किया जिसके तहत आज बॉलीवुड और टीवी के 400 कलाकारों को मैनेज किया जा रहा है l

यही नहीं भारत और विदेश के उभरते प्रतिभावान कलाकार और बॉलीवुड के जाने-माने कलाकारो के साथ इवेंट भी करवाया जा रहा है l इस प्रतिभावान उद्यमी व निर्माता का नाम अनुज कुमार ओझा है । बतौर अनुज अभी उनकी कंपनी देश-विदेश में इवेंट के साथ ऐड फिल्म का निर्माण के साथ-साथ विभिन्न टीवी सीरियल निर्माण व कास्टिंग का काम भी कर रही है ।

इसके अलावा अनुज प्रतिभावान गायक,गायिका,नायक, नायिका,डांसर के लिए अपनी कंपनी Asis records के साथ लगातार म्यूजिक वीडियो का निर्माण कर रहे हैं ।
अनुज ने बताया उनका सफर राजनीति से शुरू हुआ था 2012 से 2016 तक उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न पदों के लिए काम किया ।बिहार,दिल्ली व पूरे भारतवर्ष में भारतीय जनता पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारियों का निर्वाह किया ।
2016 में उन्होंने व्यवसाय की दुनिया में कदम रखा और उन्होंने वहां भी अपना लोहा मनवाया । 2016 में एक ऐसी घटना हुई जो उनके बहुत करीब से होकर गुजरी और उन्हें Asis celebrity management company की नींव रखने के लिए उन्हें प्रेरित किया । अनुज ने मीडिया से बातचीत में बताया कि बहुत जल्द वो बॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर स्नेह उपाध्याय के साथ म्यूजिक वीडियो “मेरे बालम लायो जी” लेकर आ रहे है इसके साथ ही बॉलीवुड के नामचीन गायको के साथ भी इनकी कंपनी Asis records के द्वारा एक के बाद एक म्यूजिक वीडियो सॉन्ग का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ-साथ इंडिया इज द बेस्ट डांसर के विनर टाइगर पाॅप, सेमी फाइनलिस्ट अमन शाह के साथ कुछ बेहतरीन नए प्रोजेक्ट्स भी आने वाले है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *