कौन बनेगा करोडपति के नए नियम जानकर आप हो जायेगे हैरान

अमिताभ बच्चन एक बार फिर से छोटे परदे पर बड़ी खुशिया बिखेरने आ रहे है. आखरी बार हमने अमिताभ बच्चन को सीजन 8 में देखा था, जो 2014 में समाप्त हुआ था. अब तीन साल बाद, बिग बी फिर से ला रहे है कौन बनेगा करोडपति सीजन 9. इस बार कौन बनेगा करोडपति में नए नियम बनाए गए है, जिसे आपको जानना बेहद ज़रूरी है.

Kaun-Banega-Crorepati-Season-9

पढ़े इसे: अमिताभ बच्चन की पोती नव्या नवेली नंदा की ऐसी 5 बातें जो आप नहीं जानते

ये 5 चीज़े आपको कौन बनेगा करोडपति के बारे में ज़रूर जाननी चाहिए:

1. जियो ग्राहक
जियो के ग्राहक इस बार के कौन बनेगा करोडपति को अपने मोबाइल के ज़रिये भी खेल सकते है. यानी की जब कौन बनेगा करोडपति टीवी पर चलता रहेगा उसी वक़्त आप भी उस सवाल का जवाब देकर जीत सकते है.

2. एपिसोड में कमी
इस साल अमिताभ बच्चन ज्यादा दिनों तक कौन बनेगा करोडपति की शूटिंग नहीं करेंगे क्यूंकि इस बार सिर्फ 30 एपिसोड बनाए जायेंगे, यानी की हर हफ्ते 5 एपिसोड टेलीकास्ट किये जायेंगे.

amitabh-bachchan-kbc
3. फ़ोन-ए-फ्रेंड लाइफलाइन में तबदीली
इस बार प्रतियोगी फ़ोन-ए-फ्रेंड लाइफलाइन का इस्तिमाल जब करेगा, तब फ़ोन की बजाये विडियो कॉल किया जाएगा. यानी की सामने वाले परिजन या दोस्त का चहरा भी लोग विडियो कॉल में देख सकेंगे.

4. जोड़ीदार
इस बार एक नए नियम को कौन बनेगा करोडपति शो में लाया जाएगा. यानी की अब हॉट सीट पर बैठा प्रितियोगी अपने साथ आये लोगो की मदद ले सकता है. ये नए नियम से प्रतियोगी को जीतने में काफी मदद मिलेगी.

5. इनामी राशि
इस बार इनामी राशि को 5 करोड़ से बढ़ाकर 7 करोड़ कर दिया गया है. यानी की अब प्रतियोगी पहले से ज्यादा कमाई कर सकते है.

इस खबर के बारे में आपकी क्या राय है? ज़रूर बताये.

देखे इसे: SRK, Salman, And Akshay Kumar Makes It To World’s Top 10 Highest Paid Actors List 2017

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *